दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए यूपी सरकार इससे निपटने के लिए एक के बाद एक फैसले लेने में जुटी है। अब सरकार ने सिर्फ पचास फीसदी सरकारी कर्मचारियों को आफिस आने के आदेश जारी किये हैं बाकी के कर्मचारी घर बैठकर सरकारी काम निपटाएंगे।
उत्तर प्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद से सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में ‘वर्क फ्राम होम’ की व्यवस्था रोस्टर के हिसाब से लागू कर दी है।
राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य की समूह ख, ग, तथा घ के 50 प्रतिशत कर्मचारी प्रतिदिन ऑफिस आएंगे तथा बाकी 50 प्रतिशत घर से ही कार्य करेंगे। इसके अलावा भीड़ को कार्यालयों मे कम करने के लिए कर्मचारियों को तीन पालियों में बुलाया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और चार अप्रैल तक फिलहाल प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लागू रहेगा।
कई राज्य सरकारों ने इस प्रणाली को अपने राज्यों में शुरू किया है। जिनमें महाराष्ट्र समेत कई राज्य शामिल हैं। इसके पीछे दरअसल सरकारों की कोशिश है कि सरकारी कार्यालयों में भीड़ को कम किया जा सके। अब यूपी समेत कई राज्य सरकारें तेजी से इस व्यवस्था को सरकारी आफिसों में लागू करने में जुटी हैं।