रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज राजीव भवन में हुई। इसमें विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का कांग्रेस ने बहिष्कार करने का फैसला किया है।


बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बताया कि विपक्ष ने सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विजन 2047 में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं है। विजन के नाम पर हमें दूरबीन से दिखाया जा रहा है।
चरण दास ने कहा कि 2047 के विजन में किराए से दिखाए हुए सपने हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू नहीं है। 2047 के विजन में छत्तीसगढ़ की बासी की खुशबू नहीं है। 2047 का विजन उद्योपतियों साथियों के लिए बनाया गया विजन है। ऐसे विजन पर आधारित चर्चा का हम बहिष्कार करते हैं। यह देश का अमृतकाल नहीं भ्रमितकाल है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि विजन @ 2047 की नीतियों के संबंध में चर्चा हेतु सरकार द्वारा लाए गए विषय का कांग्रेस विधायक दल बहिष्कार करेगा। प्रदेश में धान खरीदी योजना में व्यापक कुप्रबंधन और अनियमितता। प्रदेश में जमीन क्रय-विक्रय के लिए बढ़ी हुई कलेक्टर गाइडलाइन दर का विरोध। प्रदेश में संवैधानिक पदों पर आसीन पदाधिकारियों द्वारा संवैधानिक प्रक्रियाओं का अतिक्रमण करने बाबत। प्रदेश के खाद्य विभाग एवं वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अनियमितताओं के संबंध में। प्रदेश में लगातार हो रही औद्योगिक दुर्घटनाओं के नियंत्रण में सरकार की विफलता। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण में सरकार की विफलता। स्कूल शिक्षा विभाग में सेवा भर्ती नियम का अतिक्रमण कर स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती। प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों की गिरती रैंकिंग के संबंध में। प्रदेश के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पिछले 21 वर्षों से लंबित व्याख्याताओं की भर्ती के संबंध में। प्रदेश की बदतर कानून व्यवस्था, बिगड़े हालात पर चर्चा की गई। सरकार की विफलता से बागबाहरा के किसान मनबोध गाड़ा की आत्महत्या, नीतियों पर तमाचा। प्रदेश के किसानों से धान खरीदी में ₹7.50 प्रति क्विंटल अवैध वसूली, धान का निराकरण समय पर नहीं करना, सोसाइटियों को हानि, केंद्रीय पूल में चावल कम लेना तथा असाधारण विलंब करना, राज्य को भारी आर्थिक हानि आदि।
विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधायक लालजीत सिंह राठिया, लखेश्वर बघेल, इंद्रशाह मंडावी, विक्रम मंडावी, देवेंद्र यादव, कुंवर सिंह निशाद, संगीता सिन्हा, द्वारिकाधीश यादव, दिलीप लहरिया, शेषराज हरबंश, अटल श्रीवास्तव, बालेश्वर साहू, राघवेंद्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, जनक ध्रुव, ओंकार साहू और इंद्र साव उपस्थित रहे। बैठक में पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, कांग्रेस विधायक दल के सचिव अमित पांडे, प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी भी शामिल थे।
बता दें कि 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित है। सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। 628 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें 333 तारांकित प्रश्न और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। 99.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। 48 ध्यानाकर्षण होगा। एक लोक महत्व के विषय पर चर्चा होगी। 9 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल 4, याचिका 77 पर भी चर्चा होगी।
16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन विधेयक, 2025 ( क्रमांक 28 2025) विधानसभा में पारित किया जाएगा। विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों काे भी पटल पर रखा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


