भटगांव(सूरजपुर)- ग्रामीण प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें एक अलग मंच देने के लिए भटगांव क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी अजय गोयल के मार्गदर्शन और जन मित्र सेवा समिति के सहयोग से ग्रामीण खेल स्पर्धा “ग्रामीण दंगल’ का आयोजन किया गया. यह 9 अगस्त से 15 सितम्बर तक भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर सहित दर्जनभर स्थानों पर आयोजित किया गया था. शनिवार को इसका विधिवत समापन हो गया. लगभग एक माह तक चले इस आयोजन में 22 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों से लगभग 20 हजार प्रतिभागियों और दर्शकों ने हिस्सा लिया. इसमें 1000 से ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्पर्धा में उमड़े जनसैलाब ने पूरी उर्जा के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यह पहला अवसर होगा जब किसी क्षेत्र में इतने खेलों का आयोजन एक ही स्थल में किया गया होगा.अजय गोयल के इस प्रयास की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की.

भटगांव के छह मंडलों में हुआ आयोजन:

ग्रामीण दंगल खेल स्पर्धा को भटगांव के छह मंडलों में तथा दो-दो चरणों में आयोजित किया गया. 9 व 10 अगस्त को सिलफिली में आयोजित इस स्पर्धा के प्रथम व द्वितीय दिन लगभग 4 हजार, 12 और 13 अगस्त को भटगांव में प्रथम व द्वितीय दिन लगभग 4 हजार 500, 24 और 25 अगस्त को भैय्याथान में प्रथम व द्वितीय दिन लगभग 4 हजार, ओड़गी में लगभग 1400, 7 और 8 सितम्बर को बिहारपुर में प्रथम व द्वितीय दिन लगभग 3500 तथा अंतिम चरण में लटोरी में आयोजित ग्रामीण दंगल खेल स्पर्धा के दोनों दिन लगभग 4 हजार खिलाड़ी व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस प्रकार इस पूरे आयोजन में ग्रामीण व दूरस्थ अंचलों से लगभग 20 हजार खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए इस सफल बनाने में अपना सहयोग दिया.

पहली बार बुजुर्गों को भी किया गया शामिल

ग्रामीण दंगल खेल स्पर्धा में हर व्यक्ति प्रतिभागी बन सके इसके लिए प्रतियोगिता को चार समूहों में विभाजित किया गया. इसमें बच्चों के लिए लंगड़ी टांग, कित-कित, लट्टू प्रतियोगिता. युवाओं के लिए कबड्डी, खो-खो, रस्सा कसी, स्लो साइक्लिंग, ऊँची कूद, लम्बी कूद, 100 और 200 मीटर दौड़, रिले रेस, पिट्ठूल, चक्का रेस, हल दौड़ प्रतियोगिता। महिलाओं के लिए मटका दौड़, पैदल दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़. बुजुर्गों के लिए पगड़ी रेस एवं पैदल मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही महिलाओं के लिए सुआ और पुरुषों के लिए शैला समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है.

ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान हमारा उद्देश्य : अजय गोयल

पूरे कार्यक्रम के मार्गदर्शक अजय गोयल का कहना है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो इंडिया का देशभर में आयोजन किया. हमारा प्रदेश खेलों के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पैठ रखता है.ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ ग्रामीण पारंपरिक खेलों को सहेजना भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. हमने क्षेत्र की जनता को इन खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के कौशल को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण दंगल खेल स्पर्धा का आयोजन किया. कार्यक्रम की सफलता में क्षेत्र की जनता के समर्पण और सहयोग के लिए मैं कृतज्ञ हूं. सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.