भुवनेश्वर : ओडिशा के खोरधा जिले के सरुआ इलाके में स्थित एक निजी टीवी चैनल के स्टूडियो में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में कई लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल स्टूडियो में शूटिंग हुई थी, जिसके बाद क्रू मेंबर वहां से चले गए और स्टूडियो को बंद कर दिया गया. आग देर रात लगी होगी, ऐसा संदेह है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। चार अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खोरधा के सहायक अग्निशमन अधिकारी मिनाकेतन बेहरा ने कहा, “बेगुनिया अग्निशमन विभाग को सबसे पहले सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में हम पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। आग अब पूरी तरह बुझ चुकी है और इलाका सुरक्षित है। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ है। हमें संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।”
- दर्दनाक हादसा: कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत, इलाके में फैली सनसनी
- कृषि विस्तार अधिकारी के ट्रांसफर से किसान नाखुश, स्थानांतरण रोकने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
- राजधानी में मछलियों की बनेगी दुनिया: CM डॉ मोहन देश के सबसे सुंदर और आधुनिक ‘एक्वा पार्क’ का करेंगे भूमिपूजन, शहर की खूबसूरती और पहचान में लगेंगे चार चांद
- घर बैठे मिलेंगे एक लाख! योगी सरकार की यह योजना है कमाल, जानिए कैसे उठाए लाभ
- भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव की करतूत: ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन कराने एक हजार की ली घूस, Video Viral