भुवनेश्वर : ओडिशा के खोरधा जिले के सरुआ इलाके में स्थित एक निजी टीवी चैनल के स्टूडियो में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में कई लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल स्टूडियो में शूटिंग हुई थी, जिसके बाद क्रू मेंबर वहां से चले गए और स्टूडियो को बंद कर दिया गया. आग देर रात लगी होगी, ऐसा संदेह है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। चार अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खोरधा के सहायक अग्निशमन अधिकारी मिनाकेतन बेहरा ने कहा, “बेगुनिया अग्निशमन विभाग को सबसे पहले सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में हम पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। आग अब पूरी तरह बुझ चुकी है और इलाका सुरक्षित है। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ है। हमें संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।”
- AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर 19 घंटे चली ED की रेड, बोले- ‘अरेस्ट करना है तो कर लो, आज बड़ा खुलासा करूंगा’
- CG News: कुत्ते के पेशाब को लेकर विवाद, भतीजे का सिर फोड़ा
- सैलरी नहीं घूस से ही पेट भरेगा! CBI ने नारकोटिक्स के 2 इंस्पेक्टर समेत 3 को दबोचा, जानिए किस नाम से की थी 10 लाख की वसूली ?
- मध्यप्रदेश में भारत की जांबाज तीन सेनाओं का संयुक्त सेमिनार: कार्यक्रम में शामिल होने महू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, युद्ध नीति और तकनीक पर होगा मंथन
- दोपहिया वाहन चालकों के लिए काम की खबर, आज से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल