भुवनेश्वर : ओडिशा के खोरधा जिले के सरुआ इलाके में स्थित एक निजी टीवी चैनल के स्टूडियो में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में कई लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल स्टूडियो में शूटिंग हुई थी, जिसके बाद क्रू मेंबर वहां से चले गए और स्टूडियो को बंद कर दिया गया. आग देर रात लगी होगी, ऐसा संदेह है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। चार अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खोरधा के सहायक अग्निशमन अधिकारी मिनाकेतन बेहरा ने कहा, “बेगुनिया अग्निशमन विभाग को सबसे पहले सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में हम पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। आग अब पूरी तरह बुझ चुकी है और इलाका सुरक्षित है। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ है। हमें संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।”
- Chhath Kharna 2025: महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, जानें खरना के दिन क्या-क्या होता है? महत्व, प्रसाद और पूजन विधि
- MP में बारिश से बदला मौसम: 15 डिग्री तक पहुंचा रात का तापमान, आज बड़वानी-धार, झाबुआ और आलीराजपुर में साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना
- यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, VVIP मूवमेंट को देखते हुए गाजियाबाद में डायवर्जन प्लान लागू
- Chhath Puja Kharna 2025 : छठ पर्व का दूसरा दिन आज, जानिए खरना का महत्व और शुभ योग
- Delhi Morning News Brief: नहाने लायक भी नहीं यमुना का पानी; CM रेखा गुप्ता ने छठ पर्व पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया; दिल्ली में युवक ने बुजुर्ग को कार से निकालकर बीच सड़क पर पीटा; दिल्ली पुलिस का 48 घंटे में दूसरा बड़ा एनकाउंटर

