जालंधर : जालंधर में आज 2 आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें भारी नुकसान हुआ है। जीएसटी भवन की 5 मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग कुछ ही समय में पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया और इमारत की खिड़की से आज की लपेट बाहर की तरफ नजर आ रही थी, जिस सड़क पर खड़े लोग देखकर दंग रह गए।

आग लगने का कारण फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंदर 5 अलग-अलग विभाग हैं और इन विभागों में कर्मचारी काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों को ही अचानक से आज की बदबू आई और देखते ही देखते बुरी इमारत आज की चपेट में आ गई तत्काल इसकी सूचना आग बुझाने के लिए दी गई, जिसके बाद कई गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम करती नजर आईं।

शो रूम हुआ जलकर खाक

इसी तरह आज नकोदर चौक के पास स्थित सेठी शोरूम में भी भयानक आग लगने की खबर है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शोरूम में बेडशीट व कंबलों बेचा जाता है जो जल कर खाक हो चुका है। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन शोरूम जलकर राख हो गया है। इस अगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है।