ट्रेन की बोगी में आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं. यह घटना तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन की है. रेलवे ने ट्रेन में लगी आग से मरने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है. कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. रेलवे के अनुसार, IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है. इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ. घटना वाली जगह पर डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं.

देखें वीडियो –