कुमार इंदर, जबलपुर: बीती रात जबलपुर में एक ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक-एक करके छ ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गए। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, आग किन कारणों से लगी है अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है।

आग की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग‌ पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बीती रात अगर बारिश नहीं होती तो यह घटना और ज्यादा बढ़ सकती थी। जिस जगह पर यह आग लगी है उसके आसपास में ही रिहायशी इलाका है। लिहाजा आग यदि और भड़कती तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।‌ बताया जा रहा है कि कारखाने में आग लगने के चलते हुए ब्लास्ट से वहां के पत्थर उड़कर लोगों के घरों पर गिरने लगे।

बिजली कर्मचारियों से भिड़ा उपभोक्ता: कनेक्शन काटने पर की गाली-गलौज और हाथापाई, Video Viral

15 मिनट तक होते रहे ब्लास्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय कारखाने में आग लगी उसके बाद एक-एक कर कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए। जिसके चलते 15 मिनट तक वहां पर ब्लास्ट होता रहा। जिसकी आवाज लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते फैक्ट्री से आग की लपटे ता उठने लगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H