मुंबई. पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई शहर की एक ब्रांच में करीब दस हजार करोड़ रुपये का महाघोटाला सामने आया है. इस घोटाले के सामने आते ही पूरे बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है.
दरअसल बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि कुछ बिजनेसमैन व रसूखदार अकाउंट होल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए बैंक के कर्मचारियों ने ये फर्जीवाड़ा किया है. इसमें कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के मकसद से ऐसा किया गया है.
माना जा रहा है कि इस घोटाले के बाद से बैंक की फाइनेंशियल सेहत बेहद खऱाब हो सकती है. बैंक की साख पर इस घोटाले के खुलासे के बाद जो बट्टा लगा है उसकी भरपाई शायद ही की जा सके. गौरतलब है कि बैंकिंग इंडस्ट्री इस समय बेहद संकट के दौर से गुजर रही है ऐसे में इस किस्म के घोटाले से इंडस्ट्री पर और भी बड़ी संकट खड़ा हा सकता है. खास बात ये है कि पीएनबी में जो महाघोटाला हुआ है वो उसके पिछले साल हासिल किए गए प्राफिट से लगभग दस गुना बड़ा है. इस खबर के बाजार में आते ही पीएनबी के शेयरों में तेज गिरावज दर्ज की गई है.