हेमंत शर्मा, इंदौर। अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 55 लाख रुपए की बड़ी ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को राज्य साइबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित से नगद रकम लेकर उससे 65 हजार USDT (यूएसडीटी) खरीदवाई और फिर धोखाधड़ी से उसके क्रिप्टो वॉलेट से पूरी राशि उड़ा दी।

प्लॉट के पैसे से फॉर्च्यूनर लेने जा रहा था, ठगों ने क्रिप्टो का झांसा दिया

पीड़ित हितैष प्रधान, निवासी इंदौर, प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। उसे प्लॉट की डील से बड़ी रकम मिली थी और वह टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की तैयारी में था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रकम दोगुना करने का झांसा दिया।

नगद लेकर खरीदवाई USDT, अपना कमीशन काटकर ट्रांसफर

पीड़ित से नगद 55 लाख रुपए लिए गए। इस रकम से आरोपी मुर्तजा शेफी ने ताहिर महूवाला के माध्यम से 65 हजार USDT खरीदवाई और उसे पीड़ित के ट्रस्ट वॉलेट में ट्रांसफर करवाया। दोनों आरोपी इस ट्रांजैक्शन में अपना कमीशन भी काटते थे।

‘कॉइन ऑथेंटिकेशन’ लिंक भेजकर पूरा वॉलेट खाली

इसके बाद पीड़ित को ‘कॉइन ऑथेंटिकेशन’ के नाम पर एक लिंक भेजी गई। जैसे ही पीड़ित ने उस लिंक पर क्लिक किया, उसके ट्रस्ट वॉलेट से पूरे 65 हजार USDT किसी अन्य वॉलेट में ट्रांसफर हो गए।

तकनीकी जांच से उजागर हुआ पूरा खेल

पीड़ित की शिकायत पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने अपराध क्रमांक 206/2025 दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी मुर्तजा शेफी और ताहिर महूवाला ने मिलकर ठगी की पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया।

ऐसे चढ़े आरोपी पुलिस के हत्थे

तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने मुर्तजा शेफी (48 वर्ष) निवासी खातीवाला टैंक, इंदौर और ताहिर महूवाला (22 वर्ष) निवासी राउ, इंदौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। साथ ही अन्य साथियों की तलाश जारी है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) BNS एवं 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी राज्य साइबर सेल जोन इंदौर और उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। टीम में निरीक्षक अंजू पटेल, सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश बाजपेई, आरक्षक रमेश भिड़े, मोहित तोमर एवं नितिन सिसौदिया की अहम भूमिका रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H