शिवम मिश्रा, रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में एक बड़ी घटना घटी है. दौड़ में शामिल एक युवक की अचानक गिरने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत किस वजह से हुई है. यह मामला राखी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को लेट्स रन छत्तीसगढ़ द्वारा ‘द ग्रेट रन छत्तीसगढ़’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन नवा रायपुर में किया गया था. इस छह किलोमीटर मैराथन दौड़ में सारडा ग्रुप के सीनियर मैनेजर गजानंद इंगले उम्र 46 वर्ष भी हिस्सा लिए थे. वह कुछ दूर तक दौड़ने के बाद समय पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के पास रुके और अचानक जमीन पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें अन्य धावकों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन उनकी आंख नहीं खुली. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने गजानंद इंगले को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गजानंद इंगले टाटीबंध के निवासी थे जो सारडा ग्रुप में सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक