बठिंडा. बठिंडा पुलिस की लापरवाही के चलते मिनी सचिवालय व जिला अदालत की सुरक्षा में बडी चूक सामने आई है। यहां सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह को खालिस्तान के नारे लिखे हैं।
इसमें मिनी सचिवालय, डाकघर और महिला थाना व जिला अदालत परिसर की दीवारों पर यह नारे लिखे गए हैं। इसके बाद पुलिस विभाग सत्य में आ गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को दफ्तर खोलते ही वहां तब हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर दीवानों पड़ गई दीवारों में बड़े-बड़े अक्षरों में मिनी सचिवालय की जिस दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखें गए है, वो महिला पुलिस थाना से कुछ कदम दूरी पर ही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन जगहों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए हैं वह एरिया जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की कोठी भी है जहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद भी खालिस्तान के नारे लिखे जाना सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है।
कैमरे में होगी चेकिंग
सीआईए स्टाफ एवं डीएसपी डी, एसपी सिटी समेत सीआईडी विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत काला रंग करवाकर उक्त नारे मिटवाएं। वहीं, सीआईए स्टाफ के अलावा थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
- बिहार CM नीतीश कुमार ने दिवंगत मनमोहन सिंह के परिजनों से की मुलाकात, पूर्व पीएम के निधन पर जताया दुख, परिजनों को दी सांत्वना
- ‘शीनू पकड़ा गया, वो छूट जाएगा ‘पुष्पा’ कहा है ?’ BJP के पूर्व विधायक का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में, वन विभाग की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर उठाए सवाल
- ‘CM हाउस में भी है शिवलिंग, होनी चाहिए खुदाई’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला
- पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर का आरोप, छत्तीसगढ़ में हुआ 10 हजार करोड़ का डीएमएफ घोटाला, सीबीआई जांच की मांग
- बहन का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था पड़ोसी, गुस्से में आग-बबूला हुए भाई ने आरोपी की हत्या कर शव को….