पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद. ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत निर्मित सीसी सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने 6 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ 10 सब-इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी पंचायत सचिवों द्वारा कार्य का अंतिम किश्त प्राप्त करने के लिए कूटरचित कम्प्यूटराइज्ड फोटोग्राफ लगाया गया था.

गरियाबंद जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आईएएस) विनय कुमार लंगेह ने जनपद पंचायत मैनपर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत निर्मित सीसी सड़क निर्माण का अवलोकन किया. कार्य में लापरवाही मिलने पर ग्राम पंचायत जाडापदर सचिव त्रिवेन्द्र नागेश और ग्राम पंचायत गोपालपुर सचिव दशरुराम जगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इसी तरह की खामी नजर आने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत कोसमी के सचिव कांशीराम साहू, ग्राम पंचायत बोड़राबांधा (ब) के सचिव खोमेश्वरी साहू एवं ग्राम पंचायत पंक्तियां के सचिव गजेन्द्र कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है.

जनपद पंचायत फिंगेश्वर में बिना अनुमति के कार्यस्थल में परिवर्तन किए जाने पर ग्राम पंचायत सिरीखुर्द के सचिव सोनाराम वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा कार्यों की जाँच हेतु जिला स्तर पर जॉच समिति गठित की गई है.
इसी कड़ी में जनपद पंचायत मैनपुर के दो उप अभियंताओं और जनपद पंचायत छुरा के तीन और जनपद पंचायत फिंगेश्वर के एक उपअभियंता के अलावा जनपद पंचायत मैनपुर, छुरा एवं फिंगेश्वर के चार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है.