रायगढ़। जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. लंबे समय से मांड नदी से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचनाएं सामने आ रही थीं जिस पर पुलिस ने ग्राम औराभाटा में अवैध उत्खनन पर लागम कसते हुए अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन के लिये खड़ी 11 ट्रकों को थाने लाया गया है.
बता दें कि अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे.आज मंगलवार को सीएसपी ठाकुर एवं कोतरारोड़ प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा एवं स्टाफ द्वारा मांड नदी किनारे ग्राम औराभाटा में हो रहे अवैध उत्खनन पर रेड कार्रवाई की गई.
मौके पर अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन के लिये खड़ी 11 ट्रकों को थाना लेकर लाया गया ह. थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ गौंण खनिज अधिनियम की धारा 69,71/102 CrPC के तहत कार्यवाही कर खनिज विभाग को सूचना दी गई है.