रायपुर. राजधानी के गुढियारी इलाके में बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर सत्यनारायण बेरवंश उर्फ सत्तू (38) की हत्या मामले में नया खुलासा होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि की है, जिसमें यह खुलासा हुआ कि सत्यनारायण को बेरहमी से पीटा गया है और सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मृत्यु हुई.

पुलिस के अनुसार, 28 दिसंबर 2024 की रात करीब 7 से 8 बजे के बीच गुढियारी के कुकरी तालाब इलाके में राजू डहरिया के घर के पास गब्बू उर्फ योगेश डहरिया, बठवा उर्फ संजय डहरिया और चुकरी उर्फ घांसी राम डहरिया ने मृतक सत्यनारायण बेरवंश से झगड़ा किया और उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया. हत्या के बाद आरोपी मृतक का शव उसके घर में रखकर मौके से फरार हो गए थे.

दूसरे दिन 29 दिसंबर को मृतक सत्यनारायण बेरवंश का शव सुबह 11:30 बजे उसके पड़ोसी द्वारा घर में पाया गया, जिसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई. मृतक की बहन भावना ने शव को मेकाहारा अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ हुआ कि सत्यनारायण की मौत सिर में गंभीर चोटों के कारण हुई, जो किसी कठोर और ब्लंट वस्तु से लगी थीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन चोटों के कारण मृतक का दिल रुक गया और उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गवाहों से पूछताछ की और घटना का पता लगाया.

गिरफ्तारी और कार्रवाई
गुढियारी पुलिस ने आरोपी गब्बू उर्फ योगेश डहरिया (19), बठवा उर्फ संजय डहरिया (32) और चुकरी उर्फ घांसी राम डहरिया (24) को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 238, 3(5) और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.