राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय हथियार तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मौ थाना क्षेत्र के रूपावई गांव में चल रही अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान की गई। आरोपी उत्तर प्रदेश से लोहे की रॉड और अन्य सामग्री लेकर भिंड पहुंचे थे, जहां वे एक स्थानीय कारीगर के जरिए अवैध हथियार तैयार करवा रहे थे।

READ MORE: निर्दयी मां: 15 दिन की नवजात को सड़क किनारे फेंका, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि रूपावई गांव में एक गुप्त स्थान पर हथियार बनाने का काला कारोबार फल-फूल रहा है। इस पर पुलिस की विशेष टीम ने देर रात छापा मारा। छापेमारी में 12 तैयार देशी कट्टे, लोहे की रॉड, कट्टा निर्माण की मशीनें और अन्य सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य तस्करों के अलावा एक कारीगर भी शामिल है, जो उत्तर प्रदेश से आयी सामग्री को हथियारों में तब्दील कर रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से कच्चा माल मंगवाकर भिंड में हथियार तैयार करता और फिर विभिन्न राज्यों में तस्करी करता था। 

READ MORE: डिलीवरी बॉय ने रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड: ट्रेन से कटकर सिर धड़ से अलग; जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच में गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H