बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस एक ओर नक्सल मोर्चे पर लगातार ऑपरेशन चलाकर सफलता हासिल कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बीजापुर कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

बीजापुर पुलिस कोतवाली की टीमों ने एक ही दिन, एक ही समय पर नगर के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ रेड कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने गांजा एवं भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की है। अटल आवास क्षेत्र से पकड़े गए दो आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अत्यधिक संख्या में नशीली गोलियां जब्त की गई है।

यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के दिशा-निर्देशन में की गई। बीजापुर कोतवाली पुलिस द्वारा सूखे नशे के खिलाफ प्रभावी और सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

रेड कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी

विजय नगर, बीजापुर
आरोपी – पापैया गोनेट, पिता कांता उर्फ कन्ना गोनेट, उम्र 47 वर्ष
कब्जे से – अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद

अटल आवास, बीजापुर
आरोपी – सहजान खान, पिता फिरदौस खान, उम्र 30 वर्ष
कब्जे से – मादक नशीली पिल्स (टेबलेट) बरामद

बरामदगी के उपरांत दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।