पटना। जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रशासनिक आधार पर यह फेरबदल करते हुए 53 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें 46 थानों में नए थानेदारों की तैनाती की गई है जबकि 12 थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख थानों के थानाध्यक्ष बदले

कोतवाली, कदमकुआं, सचिवालय, श्रीकृष्णापुरी, एयरपोर्ट, खगौल, बिहटा, अगमकुआं, रामकृष्णानगर समेत कई अहम थानों के थानाध्यक्ष बदले गए हैं। कदमकुआं के अजय कुमार को कोतवाली, कोतवाली के जन्मेजय कुमार को कदमकुआं, बहादुरपुर के रंजन कुमार को खगौल और गौरीचक के अमित कुमार को बिहटा भेजा गया है। वहीं जितेंद्र राणा को श्रीकृष्णापुरी और सुनील जायसवाल को एयरपोर्ट थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला व विशेष थानों में नई तैनाती

साइबर थाने की अफसा परवीन को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है। संजय कुमार को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना जबकि विवेक कुमार को मसौढ़ी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। कई टीओपी प्रभारियों और ओपी अध्यक्षों को भी नई पोस्टिंग दी गई है।

12 थानेदार लाइन हाजिर

खगौल, मोकामा, सचिवालय, महिला थाना, अगमकुआं, मसौढ़ी, धनरुआ, बेलछी, बिक्रम और आईआईटी अमहरा समेत 12 थानों के थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया गया है।

दूसरी सूची में 7 पदाधिकारियों का तबादला

दूसरी सूची में 3 इंस्पेक्टर और 4 दारोगा का तबादला किया गया। इंस्पेक्टर राजेश तिवारी को AHTU प्रभारी, जबकि राज कुमार सिंह और नीरज कुमार पांडेय को सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।