चंडीगढ़. एक बड़ी खबर पंजाब कैबिनेट को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि सी.एम. मान ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है।
इससे पहले भी पंजाब कैबिनेट में कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए थे। वहीं अब एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री मीत हेयर से दो विभाग वापस ले लिए गए हैं। सबसे पहले माइनिंग विभाग जोकि इससे पहले मीत हेयर के पास था, को वापस ले लिया गया है तथा अब यह विभाग कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा को सौंप दिया गया है। इसी तरह से एक और अन्य विभाग मीत हेयर से वापस ले लिया गया है।

बता दें कि गुरमीत मीत हेयर के पास कुल 3 विभाग थे, जिनमें से 2 विभाग वापस लिए गए हैं। वहीं जौड़ा माजरा के पास 7 विभाग सौंप कर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है। सिर्फ स्पोर्ट्स विभाग ही गुरमीत मीत हेयर के पास रहेगा। बाकी विभागों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। सी.एम. के पास विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण मंत्रालय रहेगा।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार खेलों पर ज्यादा फोकस करना चाहती है, जिसके चलते मीत हेयर के विभागों में कटौती की गई है और सिर्फ स्पोर्टस विभाग ही उनके पास रखा गया है ताकि राज्य में खेलों को प्रोत्साहित किया जा सके।
- शादी में दावत खाने पहुंचे इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एक हथियार और 50 जिंदा कारतूस बरामद, दो वारंट हो चुके हैं जारी
- बालाघाट डाक मतपत्र मामले पर सियासत तेज: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का सामने आया बयान, कही ये बात
- Car Astrology: कार में रखी ये चीजें बरसाती हैं ‘राहु’ का कहर! तुरंत हटा कर रखें ये चीजें
- राजधानी के इस होटल में युवक और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका
- INDIA गठबंधन ने बढ़ाई टेंशन: संसद में बैठने का ख्वाब संजोए बैठे एमपी के इन नेताओं की दिल की धड़कने हुई तेज, कहीं बिगड़ ना जाए पूरा समीकरण