शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने आज बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली में चरणजीत सिंह अटवाल बीजेपी सदस्यता ग्रहण की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजदूगी में चरणजीत सिंह अटवाल बीजेपी में शामिल हुए हैं. अटवाल के बीजेपी में शामिल होने से अकाली दल को बड़ा झटका लगा है.

चरणजीत सिंह अटवाल बीजेपी में शामिल

जालंधर लोकसभा के उपचुनाव से पहले पंजाब की राजनीतिक में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे है.

सदस्यता ग्रहण करने के बाद बोले अटवाल


चरणजीत सिंह अटवाल ने बताया कि उन्हें 3 बार विधान सभा का सदस्य बनने का अवसर मिला है. 10 बार पंजाब विधान सभा अध्यक्ष बनने का अवसर मिला है. इसके साथ ही 2 बार पंजाब से सांसद बन चुके है. उन्होंने कहा कि जब से मेरे बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया है, यह मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है कि मैं दुखी होकर बीजेपी में शामिल हो जाऊं. इसलिए मैं समर्थन करने और अपने बेटे के साथ खड़े होने के लिए बीजेपी में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इस राष्ट्र के सभी बच्चों को उनकी मातृभाषा का सम्मान करने के लिए समान शिक्षा के साथ समान अवसर मिले. किसी भी देश का वास्तविक विकास शिक्षा है चाहे वह किसी भी क्षेत्र, वर्ग और समाज का हो.

आपको बता दें कि 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, वहीं 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. उससे पहले पंजाब की राजनीति में बड़े फेरबदलहोना है, वहीं 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. उससे पहले पंजाब की राजनीति में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे है.

चरणजीत सिंह अटवाल बीजेपी में शामिल