अभय मिश्रा, मऊगंज। जिले की देवतालाब विधानसभा-72 में SIR फॉर्म को लेकर गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। नईगढ़ी तहसील के उमरिया व्यौहरियान गांव की रानी तिवारी के QR कोड स्कैन करने पर उनका नाम प्रदेश के 35 अलग-अलग क्षेत्रों में, अलग-अलग उम्र के साथ दर्ज दिखा।
‘SIR’ का जानलेवा प्रेशर! ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को आया हार्ट अटैक, AIIMS रेफर

चौंकाने वाली बात यह है कि ‘रानी तिवारी’ कभी उन क्षेत्रों में गई ही नहीं, ऐसे में उनका नाम जुड़वाने का सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा- “मध्य प्रदेश में SIR नहीं, बल्कि वोट चोरी अभियान चल रहा है। देवतालाब विधानसभा में मतदाता सूची में भारी हेरफेर पकड़ी गई है। एक महिला का नाम इंदौर, ग्वालियर, भोपाल जैसे शहरों तक में दर्ज होना प्रक्रिया पर बड़ा सवाल है।”
‘SIR’ के काम के दौरान बीमार पड़ रहे BLO, प्रशासन को सताई चिंता, SDMO को पत्र लिखकर की तत्काल मदद उपलब्ध करवाने की मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की साँठगाँठ से यह संगठित तंत्र मताधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जिन वोट चोरी नेटवर्क की बात पूरे देश में उठा रहे हैं, वह हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश में भी उजागर हो रहा है। कमलेश्वर पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग जल्दबाजी में SIR प्रक्रिया के जरिए नई मतदाता सूची इसलिए बनवा रहा है ताकि गड़बड़ियां पकड़ में न आएं और भाजपा वोट चोरी में सफल हो सके। देवतालाब में SIR प्रक्रिया की यह बड़ी गड़बड़ी अब प्रदेश भर में सवालों की बौछार खड़ी कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

