मुंबई।कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के बाद से आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलकर कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंधनु मान सिंह के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि उसका सीधा संबंध कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरोह से है. आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने उसके पास से एक हाई-एंड चाइनीज़ पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी भारत लौट आया था, ताकि विदेश में कार्रवाई से बच सके. अब पुलिस उससे अंतरराष्ट्रीय गैंग नेटवर्क, फायरिंग की साजिश और गिरोह के अन्य सदस्यों के कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि यह नेटवर्क भारत और कनाडा में सक्रिय है और उगाही व धमकाने जैसी गतिविधियों में शामिल है.
तीन बार हो चुकी है फायरिंग
कपिल शर्मा के कैफ़े पर पहली फायरिंग जुलाई में हुई थी, जिसके बाद अगस्त और अक्टूबर 2025 में दो और घटनाएं सामने आईं. इन वारदातों के बाद सोशल मीडिया पर गोल्डी ढिल्लों और उसके साथियों के नाम से एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि उनका आम जनता से कोई विवाद नहीं है और यह कार्रवाई सिर्फ उनके “टारगेट्स” के खिलाफ की गई है.
दिल्ली पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क और पूरी साजिश की परतें खोलने में जुटी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

