दिल्ली. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टोडी फतेहपुर इलाके में एक ट्रक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायलों को नजदीक के मऊरानीपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. भीषण दुर्घटना पर सीएम योगी ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.