नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में शनिवार को लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है. अज्ञात बदमाश सराफा व्यापारी राहुल गोयल के पास रखे लगभग 86 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


जानकारी के अनुसार, पूरा घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के सदर बाजार की है. यहां शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स दुकान के व्यापारी के साथ वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम दिया. बंदूक की नोक पर व्यापारी से गेट खोलने को कहा फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया.
86 लाख के जेवरात लूटकर हुए फरार
बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात को लूटकर फरार हो गए. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए के बताई जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेग खंगाले जा रहे हैं.
आगरा से आता था माल : ASP लखन पटले
एएसपी लखन पटले ने लूट केस को लेकर जानकारी दी कि थाना कोतवाली अंतर्गत बूढ़ापारा क्षेत्र में आगरा निवासी ज्वेलर राहुल गोयल चांदी का कारोबार करता है. वह आगरा से किसी कंपनी से माल मंगवाकर स्थानीय दुकानदारों को बेचता था. बीती रात उसके पास करीब 86 किलो चांदी मौजूद थी. रात लगभग तीन बजे दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और खिड़की से उसके हाथ-पांव बांध दिए. इसके बाद वे 86 किलो चांदी लेकर रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी सहित डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें