अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा-त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी धाम में लूट की बड़ी वारदात हुई है। हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर बेखौफ लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरे सोने-चांदी के जेवर और नगद राशि लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

डेढ़ करोड़ की बिजली लाइन में सियासत का करंटः नेता के भूखंड के लिए बदला गया हाईटेंशन का रास्ता,

घटना देर रात की

दरअसल बीती रात हथियारबंद लुटेरों ने बृजबिहारी कुर्मी पटेल के घर में लाखों की लूट को अंजाम दिया। लुटेरों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और सोने-चांदी के जेवर तथा नगद राशि लेकर फरार हो गए। घटना देर रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच हुई। चार लुटेरे छत के रास्ते से घर में घुसे थे। जैसे ही मकान मालिक बृज बिहारी जागे, लुटेरो ने उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे सत्यम को भी बंधक बनाकर एक कमरे में कैद कर दिया।

40 तोला सोना-चांदी और 10 लाख नगद ले भागे

बृजबिहारी ने बताया कि चोरों के पास तीन तलवारें और एक देसी कट्टा था। उन्होंने पहले बृजबिहारी और फिर उनके बेटे सत्यम के साथ मारपीट की। सत्यम के अनुसार, लुटेरे घर से लगभग 40 से 45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपये नगद लूट कर ले गए। बदमाशों के भागने के बाद, बृजबिहारी की पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को आजाद कराया और फिर पड़ोसियों व पुलिस को घटना की सूचना दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m