परवेज खान, शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में रोड रेस्टोरेशन के नाम पर नगर पालिका में फिर एक नया घोटाला सामने आया है। इस घोटाले में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का वार्ड नंबर 25 व वार्ड नंबर 17 शामिल है। दोनों वार्डों में मिलाकर करीब 25 लाख रुपए का घोटाला हुआ है। पार्षदों का आरोप है कि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके पति सहित सीएमओ के संरक्षण में इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। धरातल पर  बिना काम किए ही लाखों रुपए का भुगतान संबंधित ठेकेदारों को कर दिया गया। 

ठेकेदारों के साथ इंजीनियर से लेकर अन्य जिम्मेदार भी शामिल

इसमें ठेकेदारों के साथ इंजीनियर से लेकर अन्य जिम्मेदार भी शामिल है। इन आरोपों को लेकर शहर के कुछ पार्षदों ने अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला को आवेदन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अपर कलेक्टर शुक्ला ने मामले की जांच के लिए डूटा प्रभारी को आवेदन दिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।

वर्ष 2023 में मुक्तिधाम गेट से मुक्तिधाम के अंदर तक डामरीकरण का काम किया गया

अपर कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में उल्लेख है कि वार्ड नंबर 25 अध्यक्ष गायत्री शर्मा का वार्ड है और वह इस वार्ड की पार्षद भी है। यहां पर वर्ष 2023 में मुक्तिधाम गेट से मुक्तिधाम के अंदर तक डामरीकरण का काम किया गया था। इस काम को हर्षिता इंटरप्राइजेज ने किया था। जबकि इसी वार्ड में रोड रेस्टोरेशन का काम मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर मुकेश वर्मा ने किया था। 

2 लाख का काम कर 7 लाख का पेमेंट

मुक्तिधाम के डामरीकरण के काम का भुगतान साढ़े 7 लाख रुपए का हुआ, जबकि रोड पर डामर की एक ही परत डाली गई है और यह काम महज 2 लाख का किया है। जबकि रोड रेस्टोरेशन का काम 8 लाख रुपए का था और उसमें भी महज 3 लाख रुपए का काम हुआ है। अकेले वार्ड 25 में 10 लाख रुपए का घोटाला हुआ है। 

गलियों में मरम्मत के नाम पर 18 लाख रुपए का भुगतान

दूसरा वार्ड नंबर 17 का मामला है, इसमें रोड रेस्टोरेशन का काम का ठेका मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रो. निखिल नायक ने लिया था। इसमें तीन गलियों में मरम्मत के नाम पर एमबी में माप चढ़ाकर फर्जी तरीके से 18 लाख रुपए का भुगतान लिया गया है। जबकि काम महज 2 से 3 लाख रुपए का हुआ है। पार्षदों का कहना है कि इस पूरे गौरखधंधे को नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उस समय के सीएमओ व इंजीनियरों ने मिलकर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H