इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा सुरक्षा चूक सामने आया. जब कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया गया. रेलवे यूनिफॉर्म पहने, गले में नकली आईडी कार्ड लटकाए और हाथ में लाल व हरी झंडी लिए यह युवक असली लोको पायलट की तरह इंजन में बैठा हुआ था.

घटना का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन के असली लोको पायलट ने युवक की गतिविधियों पर शक जाहिर किया और पूछताछ की. जवाबों में गड़बड़ी पाकर उन्होंने तत्काल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया.

ऐसे चला फर्जी लोको पायलट का ‘ड्रामा’

युवक पूरी तरह से असली ड्राइवर की तरह तैयार था. उसके पास से रेलवे की यूनिफॉर्म, लाल और हरी झंडी, नकली रेलवे आईडी कार्ड और एक लॉग बुक भी बरामद हुई है, जिसमें ट्रेनों का विवरण दर्ज था. युवक इंजन में ऐसे बैठा था जैसे वह नियमित लोको पायलट हो.

RPF की त्वरित कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखता था और अपने ‘शौक’ के चलते खुद को ट्रेन ड्राइवर के रूप में पेश करता था. हालांकि, अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है.

आरोपी से पूछताछ जारी

गिरफ्तार युवक से RPF और GRP की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह कोई मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति था या इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश है.