बीजापुर. पुलिस को सर्चिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार ये पांचों नक्सली बस में आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे. इन नक्सलियों को जिला बल के जवानों ने कुटरू थाने क्षेत्र के मुरकीनार के जंगल से गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सर्चिंग पर निकली थी. उसी दौरान जंगल में नक्सली छिपे हुए थे. जिनको पुलिस ने गश्त करते हुए पांचों नक्सली गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों में चैतु कुरसम, बांजो पोयाम, मुरकीनार मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, मासा कुहराम, सुधराम पोयाम, बेट्‌टी जोगा सदस्य शामिल है. ये सभी नक्सली छोटेकरकेली और बंदेपारा के मध्य जय भवानी की बस में आगजनी की घटना में शामिल है.

वहीं एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसका नाम दुखारु पोयाम है, जो कि चौकीदार की हत्या करने में शामिल था. जिसे जांगला तरनी छिलपटपारा से गिरफ्तार किया गया है.

आपकों बता दें कि इससे पहले भी जवान सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान जवानों ने दल्ला गांव से 6 नक्सलियों को गिरफ्तारी की है. सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन ने ये कार्रवाई की है. मामला बासागुड़ा थाना इलाके का है. बता दें कि आईईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है.