लुधियाना. पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार के दौरान लुधियाना के जगरांव के पौना गांव में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। 9 अक्टूबर को हुए इस अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद थे। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, सुनियोजित तरीके से आए चोरों ने 150 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन और लाखों रुपये की नकदी चुरा ली।
पंजाबी गायक गगन कोकरी ने इस घटना पर दुख और आक्रोश जताते हुए कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग राजवीर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने आए थे। कई कलाकार, जो राजवीर से कभी नहीं मिले थे, भी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े थे। लेकिन कुछ लोग पूरी योजना के साथ चोरी करने के इरादे से आए थे। गगन कोकरी ने बताया कि उनका खुद का मोबाइल फोन, जसबीर जस्सी और पिंकी धालीवाल के दो मोबाइल फोन, और एक बेस संगीत निर्देशक का फोन भी चोरी हो गया। इसके अलावा, उनके जानने वालों के लगभग 2 से 3 लाख रुपये की नकदी भी चुराई गई। कई लोगों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है, जिससे चोरी का दायरा और बड़ा हो सकता है।

कोकरी ने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि 20-25 लोगों का गिरोह था, जो सुनियोजित ढंग से इस वारदात को अंजाम देने आया था। उन्होंने इसे धार्मिक समारोह में की गई शर्मनाक हरकत करार देते हुए कहा कि चोरों की ऐसी मानसिकता निंदनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को इन चोरों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उदाहरण पेश किया जा सके।
- Bihar Election 2025: बेटे तेज प्रताप यादव से दूरी पर राबड़ी देवी, कहा- मन से बेटा है, पर प्रचार में नहीं जाऊंगी
- Kartik Aaryan ने शुरू की Naagzilla की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर बताया कब रिलीज होगी फिल्म …
- “एक अलविदा, लेकिन अंत नहीं…”, दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का किया ऐलान, 20 साल के सुनहरे करियर पर लगा विराम
- खाटू श्याम के जन्मोत्सव विशेष: बार्बरीक से श्याम तक, वो वीर जिनकी भक्ति आज भी दिलों पर करती है राज
- उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया जायजा, PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों दिए ये अहम निर्देश

