Munger Train Accident: बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन पटरी से उतर गया. रेल इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतर गए थे. इस दौरान ट्रेन में लोको पायलट मौजूद नहीं था. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे के कारण कुछ देर के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि गनीमत की बात यह रही की इस दौरान को बड़ा हादसा नहीं हुआ.

घंटो बाधित रहा परिचालन

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और पटरी इंजन को ट्रैक पर लाने में जुट गए. इंजन के बेपटरी होने का यह मामला मुंगेर में शुक्रवार देर शाम जमालपुर रेल्वे स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन के पास इंजन सेन्टिग करने के दौरान हुआ. रेल इंजन के तीन पहिये वे पटरी हो गई थी, जिससे परिचालन पर बुरा असर ही नहीं पड़ा बल्कि उसे लाइन पर घंटों परिचालन बाधित रहा.

ये भी पढ़ें- ‘…तेजस्वी के जिंदगी का होगा आखिरी चुनाव’, BJP सांसद ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कह दी ये बड़ी बात

मालदा रेल मंडल ने दिए जांच के आदेश

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार 8 नवंबर की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 खड़ा किया गया था. इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे. कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) के पास आकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए. मामले को लेकर मालदा रेल मंडल ने जांच का आदेश भी जारी कर दिया है.

स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि, ‘इंजन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. तीन नंबर लाइन से केवल ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, बाकी लाइनें चालू हैं.’

ये भी पढ़ें-  ‘नई सोच नया बिहार 2025 में तेजस्वी सरकार’, तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में जगह-जगह लगे पोस्टर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H