लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उस समय हालात बेकाबू हो गए जब लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन और घंटों की देरी से परेशान यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। इंडिगो संकट के चलते उड़ानें शनिवार को भी सामान्य नहीं हो सकीं, जिसके कारण करीब 1000 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के बीच यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: जमीन खा गई या आसमान निगल गया! दोस्तों के साथ घूमने गया युवक 21 दिनों से लापता, मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो यात्रियों के बीच कहासुनी पहले हुई और देखते ही देखते कई लोग इसमें शामिल हो गए। भीड़ ने एक यात्री को जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा, जिसके सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

परिस्थिति बिगड़ती देख CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा। सुरक्षा टीम ने बीच-बचाव कर हालात को नियंत्रित किया और घायल यात्री को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई।

इसे भी पढ़ें: ‘मैं भी अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं’, किन्नर ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

इस हंगामे के दौरान कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की भी शिकायतें सामने आई हैं। कई पत्रकारों ने आरोप लगाया कि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और रिकॉर्डिंग रोकने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: एकतंत्रीय लोग लोकतंत्र को… अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए संविधान और SIR को लेकर क्या कहा?

इंडिगो संकट के कारण शनिवार को भी कई उड़ानें रद्द या घंटों लेट रहीं। इससे यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कई यात्री फ्लाइट की स्थिति को लेकर लगातार सूचना न मिलने से भी नाराज़ दिखे।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं, कहा-यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H