रायपुर. समता कालोनी में हुए गोलीकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आये ओमप्रकश पाण्डेय ने ही पूरी घटना की योजना बनाई थी. दरअसल किट प्लाई कंपनी के मैनेजर अजय कुमार की 29 दिसम्बर 2016 को समता कालोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपी मोहम्मद इमरान, सरफराज खान और अभिलेख सिंह को गिरफ्तार किया जा चूका है. इनमे से अभिलेख सिंह को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किया था.

अभिलेख सिंह के जरिये ही पुलिस मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पाण्डेय तक पहुंची जिसके बाद इसे भी कलकत्ता से ही गिरफ्तार किया गया है . आरोपी ओमप्रकाश कलकत्ता के श्रीराम शा मील प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है. व्यापार में विवाद के चलते अजय कुमार की हत्या की गयी थी. व्यावासिक अंतरकलह की वजह से ही ओमप्रकाश पाण्डेय और अभिलेख सिंह ने ही गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ओमप्रकाश पाण्डेय कलकत्ता का एक बड़ा प्रतिष्ठित लकड़ी व्यवसायी है जो एवन प्लाई के नाम पर प्लाई निर्माण करता है.

 

क्या था मामला :

दरअसल घटना का मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पाण्डेय का किट प्लाई कंपनी के साथ धमधा स्थित उनके प्लानटेशन एरिया से एक वर्ष तक लकड़ी कलकत्ता भेजने का सौदा एक करोड़ ग्यारह लाख में हुआ था. किट प्लाई कंपनी द्वारा पांच महीने तक लकड़ी भेजा जाता रहा लेकिन उसके बाद दोनों के मध्य व्यवासिक बातो को लेकर विवाद होने से अजय कुमार द्वारा लकड़ी भेजना बंद कर दिया गया. ओमप्रकाश पाण्डेय को लगभग 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान इससे हुआ इसके बाद परेशान होकर ओमप्रकाश ने अभिलेख सिंह के माध्यम से अजय कुमार  की हत्या करने कहा था जिस पर अजय सिंह ने एक और अन्य आरोपी इमरान के साथ रायपुर आकार अजय कुमार की गोलीमारकर हत्या कर दिया और उसके बाद फरार हो गया. बता दे कि व्यवसाय में रंजिश के चलते ही किट कंपनी के मैनेजर अजय कुमार की गोली मारकर हत्या की गयी थी. हालाँकि घटना के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी अजय सिंह की गिरफ़्तारी नहो पाई है.