कोंडागांव. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 महीने से आरोपी धरमु राम शोरी पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही आरोपी ने किसी को ना बताने से धमकी दी थी. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

एसपी के निर्देशानुसार थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. इस दौरान ग्राम कावरा में घेराबंदी कर आरोपी धरमु राम शोरी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया.

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिह सोरी और सहायक उपनिरीक राकेश भोयर, प्रधान आरक्षक मोनाराम मंडावी, मुख्य प्रधान आरक्षक सुरूज कुमेटी, आरक्षक केमेन्द्र उइके, योगेन्द्र ध्रुव और मनेश मंडावी शामिल रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें