सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्साल (मेकाहारा) की सुरक्षा भगवान भरोसे है. चोरों ने एक बार फिर अस्पताल में सेंधमारी करते हुए बिजली के तारों की चोरी कर ली है. बिजली नहीं होने की वजह से तीन दिनों से कार्डियक इंस्टीट्यूट में ऑपरेशन ठप है.

अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के लिए लगाए गए पावर कनेक्शन केबल चोरी हुई है. इसकी वजह से ऑपरेशन थिएटर, वेंटिलेटर आदि का काम अटक गया है. यह घटना तब घटित हुई है, जब सुरक्षा के नाम पर हर महीना लाखों रुपया खर्च किया जाता है. इसके पहले भी कई बार चोरी हो चुका है. पिछले महीने ही लाखों रुपए का एसी पार्ट्स चोरी हुआ था.

हेड ऑफ डिपार्टमेंट कृष्णकांत साहू ने बताया कि हाई पावर कनेक्शन को अज्ञात लोग काट कर ले गए हैं, जिसके कारण इन दिनों ऑपरेशन सेंटर व वेंटिलेटर आदि का काम ठप पड़ा है. लगभग एक दिन में दो मेजर ऑपरेशन तय होता है. इमरजेंसी केस आने पर मरीजों की संख्या बढ़ जाती है.

कृष्णकांत साहू ने बताया कि सुरक्षा कर्मी नहीं होने के कारण ये पहेली चोरी नहीं है. इसके पहले कई चोरियां हो चुकी है, जिसकी सूचना पुलिस और हॉस्पिटल प्रबंधन को दी गई है. लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इसी का नतीजा है कि फिर चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. कब तक बन पाएगा, यह कहना मुश्किल है.