इस समय पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम नजर आ रही है. जगह-जगह इसको लेकर खूब तैयारियां चल रही है. पूरे देश में मकर संक्रांति अलग-अलग तरह और अलग-अलग नाम से मनाई जाती है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन घर आंगन में विशेष रूप से खूबसूरत रंगोली जरूर बनाई जाती है.

ऐसे में अगर आप खूबसूरत और सिंपल रंगोली डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं. खूबसूरत रंगोली के कुछ ऐसे डिजाइन जिसे आप इस बार अपने घर में बना सकते हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

  • संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी भी खूब की जाती है. ऐसे में आप इन रंग बिरंगी पतंगों की झलक अपनी रंगोली में भी दर्शा सकती हैं. इस तरह से आप गोल रंगोली बनाकर इसमें पतंग की डिजाइन डाल सकते हैं.
  • संक्रांति का त्योहार दान धर्म का त्योहार होता है. इस दौरान तिल गुड़ के साथ ही सुहाग का सामान भी दान किया जाता है. ऐसे में आप एक छोटे से सूपे में दान का सामान रखकर इसके आसपास सुहाग की चीजें सजाकर खूबसूरत सी ट्रेंडी रंगोली बना सकते हैं. यह बनाने में बहुत ही आसान है और काफी अच्छी भी लगती है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
  • इन दिनों थाली पर रंगोली बनाने का काफी चलन है. इससे आपका फर्श खराब भी नहीं होता और खूबसूरत सी थाली पर रंगोली की डिजाइन बहुत अच्छी लगती है. इस तरह से आप थाली पर सुहाग की चूड़ियां, मंगलसूत्र और नाक की नथ बनाकर हल्दी कुमकुम रखकर खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. इस थाली को आप घर के अंदर टेबल पर भी सजा सकते हैं.
  • मराठी लोग मकर संक्रांति के दिन हल्दी कुंकू भी करते हैं. इस दौरान सुहागिन महिलाओं को हल्दी और सिंदूर लगाया जाता है. ऐसे में अगर आप घर में हल्दी कुंकू कर रहे हैं, तो इस तरह से आप फूलों वाली हल्दी कुंकु लिखकर रंगोली बना सकते हैं.
  • साउथ इंडिया में मकर संक्रांति को पोंगल नाम से जाना जाता है. ऐसे में आप अगर पोंगल पर रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके की खूबसूरत रंगोली आप बना सकते हैं. यह काफी खूबसूरत लगेगी इसमें आप असली पतंगों से डेकोरेशन भी कर सकते हैं.
  • इन दिनों कस्टमाइज रंगोली का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा चल रहा है. ऐसे में आप इस तरह की हैप्पी मकर संक्रांति वाली रंगोली बना सकते हैं. इसके साथ दो पतंग और एक पेड़ बनाकर अपनी रंगोली को पूरा कर सकते हैं.