Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा. यह त्योहार सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है. जिसे नई ऊर्जा और शुभ परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है. इस खास दिन विशेष रंगों के वस्त्र पहनने की भी परंपरा और मान्यता है, जिन्हें शुभ, सकारात्मक ऊर्जा देने वाला और सौभाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्य देव से जुड़े उज्ज्वल और ऊर्जावान रंग पहनना विशेष फलदायी होता है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर शुभ माने जाने वाले रंग कौन कौन से हैं.

पीला
सूर्य देव का प्रिय रंग माना जाता है. यह ज्ञान, समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक है.
नारंगी (केसरिया)
ऊर्जा, उत्साह और आध्यात्मिक शक्ति का संकेत देता है.
लाल
शक्ति, साहस और शुभता का प्रतीक माना जाता है.
सुनहरा
वैभव, सफलता और तेज का प्रतीक है, जो सूर्य तत्व से जुड़ा है.
किन रंगों से बचें
काला और गहरा नीला रंग इस दिन पहनने से परहेज किया जाता है, क्योंकि इन्हें नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है. इस दिन शुभ रंगों के वस्त्र पहनकर, सूर्य देव को अर्घ्य देकर, दान-पुण्य और स्नान करने से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता की प्राप्ति होती है.


