राजस्थान. मकर संक्रांति के दिन राजस्थान में पतंगबाजी के उत्साह के साथ कई घटनाएं भी सामने आई। ज्यादातर जगहों पर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला। शनिवार को झुंझुनूं शहर के काजीवाड़ा मोहल्ले में मुस्लिम स्कूल के पास पतंग उड़ाते वक्त एक युवक छत से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर गया। युवक को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जयपुर रेफर किया गया है। वहीं सीकर में चाइनीज मांझे से 76 लोग घायल हो गए हैं। इनके हाथों की अंगुलियां और चेहरे पर कट लगे हैं।

बैलेंस बिगड़ गया
पतंग उड़ाते समय घायल युवक नोमान (23) मुस्लिम स्कूल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान बैलेंस बिगडऩे से वह स्कूल की छत से सटे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। युवक के ट्रांसफार्मर पर गिरते ही चिंगारियां निकलीं। वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर के मुताबिक युवक 50 फीसदी तक जल चुका है। हालत गंभीर है।

शीतलहर के अलर्ट के बीच चली ठंडी हवाएं
जयपुर में मौसम भी पतंगबाजों का साथ निभाते रहा। दिनभर अच्छी धूप और हवा चली। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हवा का डायरेक्शन ईस्ट-साउथ दिशा में रहा। हालांकि, आज सर्दी थोड़ी ज्यादा रही। संक्रांति से ही शीतलहर को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था।