प्रमोद कुमार/कैमूर। मकर संक्रांति पर्व को लेकर कैमूर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। भभुआ शहर में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेले में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले में मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
दो दिन चलेगा अखलासपुर मेला
भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि शहर में मकर संक्रांति का पर्व दो दिनों तक मनाया जाएगा। अखलासपुर में 14 और 15 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन होगा, जिसमें जिले के कोने-कोने से हजारों लोग शामिल होते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जा रही है।
चौक-चौराहों पर भी पुलिस तैनात
उन्होंने बताया कि शहर के चिन्हित चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लगातार मेले और आसपास के इलाकों में घूमते रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक या शरारती गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
शांति और भाईचारे की अपील
एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने जिलेवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि यह पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


