मुंबई. पिछले कुछ दिनों में एग्री वायदा में काफी गिरावट दर्ज की गई. अब कुछ जिंसों में तेजी के संकेत हैं. ऐसे में एग्री में खरीददारी का मौका आ गया है. कृषि जिंसों की बात करें तो सोयाबीन, धनिया, ग्वारसीड और कैस्टर में वायदा कारोबार आने वाले दिनों में अच्छे संकेत दे रहे हैं.
कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर सोयाबीन के भाव मामूली गिरावट के साथ 3373 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास हैं. पिछले एक महीने में सोयाबीन की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. लेकिन कमोडिटी बाजार एक्पर्ट का मानना है कि सोयाबीन में निवेश का यह अच्छा समय है और एक महीने के अंदर इससे अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है. एक महीने में सोयाबीन का भाव 3840 रुपये तक पहुंच सकता है. इस समय 3713 का स्तर चल रहा है. एक महीने में 125 रुपये की तेजी दर्ज की जा सकती है. इसलिए एक महीने की खरीद के लिए सोयाबीन एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि 3950 तक सोयाबीन का भाव पहुंच सकता है. इसके अलावा सोयातेल की डिमांड में भी तेजी आई है, जिसके कारण सोयाबीन के दामों में तेजी देखने को मिलेगी.
चने का वायदा 4300 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है और इसके भाव में अभी 100-200 रुपये और गिरने की संभावना है. एक महीने बाद इसमें तेजी आने की संभावना है और यह 4500 रुपये तक जा सकता है. इसलिए चने की खरीदारी 4100 पर करने पर फायदा होगा. लेकिन अभी 200 रुपये ऊपर जाने के लिए 200 रुपये नीचे आने का इंतजार करना होगा.
एनसीडीईएक्स में चना के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की हानि के साथ 4,307 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 40,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार चना के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की हानि के साथ 4,338 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 8,680 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
धनिया की बात करें तो इसके दाम भी काफी गिरे हुए हैं. धनिए की बोआई भी कम हुई है. कुछ लोग अच्छी क्वालिटी के धनिए को स्टॉक करके चल रहे हैं. इसलिए अगले तीन महीने में यह 7000 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर जा सकता है. फिलहाल इसका भाव 6950 का चल रहा है. इसलिए कमोडिटी में निवेश के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के बीच वायदा बाजार में निवेशकों की तरफ से खरीदारी किए जाने से कैस्टर (अरंडी) का भाव 34 रुपये की से 5,330 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया. पिछले साल कैस्टर में 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. 5100 रुपये क्विंटल के आसपास इसकी खरीदारी की जा सकती है और अगले एक महीने में यह 5500 रुपये तक जा सकता है. बाजार में इसकी मांग अच्छी चल रही है. इसके अलावा इस बार इसकी बोआई भी कम हुई है.
ग्वार सीड में 4590 के आसपास पहुंच सकते हैं. ग्वारसीड की कीमतों के 4,250-4,400 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि ग्वारगम की कीमतों के 8,450 रुपये के ऊपर कारोबार करने की संभावना है.