नीरज उपाध्याय, सारण. Chhapra News: सारण जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी रोहन कुमार ने मकेर थाना पुलिस पर 32 लाख रुपये की अवैध वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन में खलबली मचा दी है।

व्यवसायी से पुलिस ने की 32 लाख की लूट

पीड़ित व्यवसायी रोहन कुमार ने बताया कि, वे व्यवसाय के सिलसिले में 64 लाख रुपये लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। रास्ते में रेवा घाट से एक किलोमीटर पहले मकेर थाना की पुलिस गाड़ी ने उनका वाहन रोक लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ी में शराब होने का आरोप लगाकर तलाशी की और तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके थैले में रखे 64 लाख रुपए को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके साथी को गांव की ओर ले जाकर धमकी दी कि यदि उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें शराब और गांजे के केस में फंसा दिया जाएगा।

आरोपी थानेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि पुलिस ने 32 लाख रुपये अपने पास रख लिए और बाकी रुपये का थैला उन्हें वापस कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सारण के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को जांच सौंपा। जांच में घटना सत्य पाई गई, जिसके बाद मकेर थाना के थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया और घटना में शामिल गृह रक्षक चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सारण पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के तहत स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोरतम सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: कई लड़कों से था प्रेम-प्रसंग, विरोध किया तो बेटी ने विधवा मां को कुल्हाड़ी से काटा