एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ (Thamma) को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट दिया है. मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

स्त्री ला रही है बड़ा ‘थामाका’

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने ‘थामा’ (Thamma) को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि पर्सों यानी 26 सितंबर को शाम पांच बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक इवेंट किया जाएगा. जिसमें इस यूनिवर्स का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर स्त्री भी आएगी. मेकर्स ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा ‘THAMMAKA’ ला रही है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सामने आए इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं. रश्मिका आयुष्मान को पकड़े हैं और आयुष्मान रश्मिका की आंखों में देख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थम्मा लेकर आ रही है. बांद्रा फोर्ट (एम्फीथिएटर) में एक विशेष लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें. इस दिवाली, दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रही है #थम्मा. अभी पंजीकरण करें – बायो में लिंक.”

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

‘थामा’ में दिखेगी खूनी प्रेम कहानी

फिल्म ‘थामा’ (Thamma) मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म है. इससे पहले इस यूनिवर्स की ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ आ चुकी हैं. इस फिल्म को मेकर्स एक खूनी प्रेम कहानी बता रहे हैं. इसमें वैम्पायर्स की लव स्टोरी देखने को मिलेगी.