तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. तमाम आरोप के बाद प्रोड्यूसर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तीनों के खिलाफ मुंबई में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. खबर की माने तो मुंबई पुलिस ने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद इन लोगों ने सफाई दी है.
बता दें कि शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री से विवाद बढ़ता ही नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि उन्होंने छह मार्च को आखिरी एपिसोड शूट किया. उन्हें कई महीनों की पेमेंट भी नहीं मिली है. एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ-साथ सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर भी आरोप लगाए थे. थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुआ है. उधर, असित मोदी ने खुद पर लगे इल्जाम को पहले ही नकार दिया है. उनके बाद अब सोहेल रमानी और जतिन बजाज के स्टेटमेंट भी सामने आ गए हैं.
सेट के समान का करती थी गलत उपयोग
बयान में सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने कहा, एक्ट्रेस सेट पर सभी के साथ बुरा बर्ताव करती थी. उसने सेट की प्रॉपर्टी का भी नुकसान किया. शूट से बाहर निकलने के बाद, वह बहुत हाई स्पीड में अपनी कार चलाती थी और उसे परवाह नहीं होती थी अगर कोई भी उसके रास्ते में आ जाए. हमें उनके खराब रवैये की वजह से उसका कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करना पड़ा. हादसे के वक्त असित जी यूएसए में थे. अब वह इस तरह के आरोप लगाकर हमारी और शो की इमेज खराब करना चाह रही है. हमने पहले इस तरह के बेसलेस आरोपों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें