एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं, अब मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है.

25 जुलाई को रिलीज होगा ट्रेलर

बता दें कि यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है. पोस्टर में मेकर्स ने बताया है, ‘2025 में भारतीय सिनेमा के दो आइकन अपने सिनेमा के सफर के 25 साल पूरे कर रहे हैं. लाइफ में एक बार आने वाले इस मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म्स 25 जुलाई को वॉर 2 का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहा है.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- ‘वॉर 2 (War 2) का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा. #War2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी!.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

बता दें कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के अलावा हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आने वाली हैं. ‘वॉर 2’ (War 2) साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ (War) का सीक्वल है.