नई दिल्ली। आजकल मेकअप लोगों के लिए इतना जरूरी हो गया है. साथ ही लड़कियों के लिए मेकअप बहुत ही जरूरी चीज है. लेकिन क्या आपको पता है एक समय से अधिक समय तक लगाने से आपकी स्कीन को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं उसमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है. रात को सोते समय इसे उतारना बेहद ही जरूरी है. हम आपको इसे उतारने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं. जो आपके घर में आसानी से मिल सकते हैं.

1. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल से मेकअप हटाने के साथ त्वचा की इंफ्लामेशन और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है. एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर रुई की मदद से मेकअप हटाएं.

2. नारियल तेल

नारियल तेल ना सिर्फ मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है. बल्कि स्किन को नैचुरल हाइड्रेशन भी देता है.

3. दूध

बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर स्किन पर कठोर साबित हो सकते हैं. जिससे स्किन ड्राई हो सकती है. लेकिन दूध से फेस मेकअप हटाने पर त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहती है.

4. स्टीम

मेकअप त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है. लेकिन स्टीम की मदद से आप रोमछिद्रों के अंदर मौजूद मेकअप को भी हटा सकते हैं.

5. खीरा

खीरा भी स्किन इंफ्लामेशन कम करने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा को ठंडक और नमी भी प्रदान करता है. आप इसके लिए खीरे के रस को निकालकर उसे यूज़ कर सकते हैं.