Skin और चेहरे की खूबसूरती को अधिक बढ़ाने के लिए हम में से कई लोग मेकअप Use करते हैं। कई महिलाएं महंगे-महंगे और नए-नए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करती हैं। वहीं, कुछ लोग मेकअप कराने के लिए पार्लर जाना पसंद करती है। साथ ही कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें घर पर ही मेकअप करना अच्छा लगता है। कई बार घर पर मेकअप करने के दौरान फाउंडेशन क्रैक हो जाता है। इसकी वजह से चेहारा काफी ज्यादा भद्दा नजर आने लगता है। ऐसे में मेकअप लंबे समय तक टिक भी नहीं पाता है। क्या आपको भी कई बार इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है? अगर हां, तो परेशान न हों।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने मेकअप को क्रैक होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं मेकअप फाउंडेशन क्रैक होने से कैसे बचाएं?
मेकअप से पहले करें स्किन की केयर
हम में से कई लोग स्किन की केयर काफी ज्यादा जल्दबाजी में करते हैं, जिसकी वजह से स्किन की सही से देखभाल नहीं हो पाती है। ऐसे में कई बार स्किन फटने लगते हैं। फटी स्किन पर जब आप मेकअप करते हैं, तो इससे दरारे आने लगती हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके मेकअप में क्रैक न आए तो सबसे पहले स्किन की केयर करना शुरू कर दें। इसके लिए नियमित रूप से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का प्रयोग करें। समय-समय पर स्किन केयर करने से आपकी स्किन स्मूथ होती है, जिसपर मेकअप करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही जब भी आप मेकअप करने जाएं, तो सबसे पहले स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए फेस ऑयल या फिर शीट मास्क जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होगी, जिससे मेकअप करना आसान हो जाएगा
मेकअप के दौरान रखें इस बात का ध्यान
मेकअप करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स लगाएं। वहीं, कवरेज को धीरे-धीरे बिल्ड करने की कोशिश करें। इससे आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। अगर आप अधिक मेकअप प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाकर सही तरीके से बिल्डअप नहीं करते हैं, तो लुक काफी ज्यादा खराब हो सकता है।वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि मेकअप बेस को ब्लेंड करने के दौरान आपको ब्रश के साथ-साथ ब्यूटी ब्लेंडर का भी प्रयोग करना चाहिए। इससे मेकअप सही तरीके से सेट हो सकता है।साथ ही किसी भी क्रीमी प्रोडक्ट्स की एक से अधिक लेयर न बनाएं। अगर आप क्रीम प्रोडक्ट की लेयरिंग काफी ज्यादा करेंगी, तो इसकी वजह से मेकअप क्रैक हो सकता है। साथ ही आपका लुक भी काफी ज्यादा भद्दा नजर आएगा।
कुछ अन्य जरूरी टिप्स
- मेकअप के दौरान साफ ब्रश का प्रयोग करें। अगर आप दूसरों के ब्रश का प्रयोग करते हैं, तो इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
- मेकअप के लिए लोकल प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें। इससे स्किन खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स से ही मेकअप करें।
- मेकअप करने से पहले प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक जरूर करें, ताकि आप स्किन की परेशानियों से बच सकें।