हर महिला अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है, लेकिन इस खूबसूरती को इन्हैंस करने के लिए थोड़ी-बहुत मेकअप की जरूरत होती है. ताकि वे खुद को आकर्षक बना सके. कई महिलाएं हर रोज नए-नए ब्यूटी ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं. बदलते ट्रेंड में कई चीजें काफी ज्यादा नई नजर आती हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमेशा वैसी की वैसी ही रहती हैं. इन बेसिक चीजों में है मेकअप करने का ब्रश या एप्लीकेटर. कई लोग अपने चेहरे पर मेकअप Apply करने के लिए ब्रश या एप्लीकेटर का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लागना चाहिए?

इस बारे में अगर आप एक बार विचार करेंगे, तो समझ आएगा कि हाथों से मेकअप करना सही नहीं होता है यह काफी अन-हाइजीन हो सकता है. साथ ही प्रोडक्ट्स चेहरे पर सही तरीके से कवर नहीं होते हैं. इसलिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाना सही होता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी की महत्वपूर्ण बातें. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

सही तरीके से होता है मेकअप प्रोडक्ट कवरेज

किसी भी मेकअप प्रोडक्ट्स को स्किन पर धीरे-धीरे बिल्ड करने की जरूरत होती है. ऐसे में ब्रश आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इससे प्रोडक्ट्स की बर्बादी नहीं होती है. साथ ही आपके चेहरे पर ओवर मेकअप नहीं नजर आता है. ब्रश से धीरे-धीरे मेकअप बिल्ड करते हैं, तो इसे गलती होने की संभावना कम होती है. ब्रश के अलावा मेकअप को बिल्डअप करने के लिए ब्लेंडिंग भी एक अच्छा विकल्प है.

रहता है हाइजीन

चेहरे पर मेकअप ब्रश या ब्लेंडर की मदद से किया जाए, तो यह स्किन के लिए हाइजीन रहता है. क्योंकि अगर आप हाथों से करते हैं, तो हाथों पर कई तरह की गंदगी होने की संभावना होती है. ऐसे में स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. मुख्य रूप से इसकी वजह से स्किन पर पिंपल्स हो सकते हैं. इसलिए साथ-सुथरे ब्रश का प्रयोग करें, जो स्किन के लिए हाइजेनिक है. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

मेकअप को मिक्स करने में आसानी

कई बार मेकअप प्रोडक्ट्स को मिक्स करने में परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में ब्रश या फिर स्पैचुला आपकी मदद कर सकता है. वहीं, कुछ स्थितियों में आप डार्क और लाइट कलर को मिक्स करते हैं, ताकि परफेक्ट शेड मिल पाए. इस स्थिति में ब्रश का प्रयोग करना सही रहता है. मेकअप प्रोडक्ट्स को चेहरे पर मिक्स करना भी आसान रहता है. इसलिए ब्रश एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

क्वालिटी का लगाया जा सकता है अंदाजा

मेकअप की क्वालिटी का अंदाजा लगाने के लिए भी आप ब्रश या फिर स्पैचुला की मदद ले सकते हैं. दरअसल, स्पैचुला की मदद से आप प्लेट में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में प्रोडक्ट्स लेकर इसे चेहरे पर एप्लाई कर सकते हैं, जिससे क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन हाथों से ये करना संभव नहीं होता है.