शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर का असर हुआ है। दरअसल, यूजीसी (University Grants Commission) ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर एमपी के 7 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया था। खबर प्रकाशित करने के बाद माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय ने लोकपाल की नियुक्ति की है। MCU ने पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया को विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया है।

गुरुवार को यूजीसी ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी (defaulter university) की लिस्ट जारी की थी। UGC ने कुल 108 राज्य विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की सूची में शामिल किया था। जिसमें मध्य प्रदेश के 7 विश्वविद्यालय (Vishwavidyalaya) भी शामिल हैं।

डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी: MP के ये 7 विश्वविद्याल भी शामिल, सूची में कहीं आपकी University भी तो नहीं

खबर के बाद MCU ने की लोकपाल की नियुक्ति

पत्रकारिता यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी, आरजीपीवी, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी, राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ने लोकपाल की नियुक्त नहीं की थी। खबर प्रकाशित करने के बाद पत्रकारिता यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी ने लोकपाल की नियुक्त कर दी है। MCU ने पूर्व जज सुनरया को लोकपाल नियुक्त किया है।

‘झुनझुना बजाते रहो’: कांग्रेस ने इंदौर मेयर को घोषित किया झूठेश्वर महापौर, कहा- 14 महीने में एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई, पत्र लिखकर मांगा जवाब

आपको बता दें कि ‘लोकपाल’ विश्वविद्यालय में छात्रों के शिकायतों का निवारण करता है। लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित किया था। 108 विश्वविद्यालय के अलावा लगभग 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालय भी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m