राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में साइबर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पाठयक्रम शुरू होंगे. साथ ही एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे. यानी यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय मास्टर डिग्री भी मिलेगी. मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई यूनिवर्सिटी की महापरिषद की बैठक में यह फैसला हुआ है.

यूनिवर्सिटी में केंद्रित पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को यूनिवर्सिटी की महापरिषद की बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी में केंद्रित पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएं. साथ ही इस तरह के नवाचार किए जाएं कि विश्वविद्यालय मीडिया के क्षेत्र में एडवांस्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के रूप में अपनी पहचान बनाए. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के रीवा और खंडवा परिसरों में रोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित करने संबंधी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. 

विश्वविद्यालय संचालित करेगा एक वर्षीय पाठ्यक्रम

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके बाद एम.ए. (जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव एंड राइटिंग), एम.ए. (मास कम्युनिकेशन), एम.ए.( एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस), एम.एससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) और एम.एसी.ए. के एक वर्षीय पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय संचालित करेगा. बैठक में विश्वविद्यालय के पी.एचडी. अधिनियम को यू.जी.सी. पीएचडी अधिनियम 2022 के अनुसार अद्यतन कर इस आधार पर पी. एचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

लाल बलदेव सिंह होगा रीवा परिसर के सभागार का नाम

बैठक में रीवा परिसर के सभागार का नाम लाल बलदेव सिंह सभागार रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई. महापरिषद ने वित्त विभाग के 14 अगस्त 2023 के आदेश अनुसार चतुर्थ समयमान उच्चतर वेतनमान को विश्वविद्यालय में लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.  विश्वविद्यालय में फेस डिटेक्शन मशीन के जरिए उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था पर भी सहमति प्रदान की गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H