मुंबई. लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इससे पहले शायद ही ऐसा अनुभव हुआ हो. देश में उन्हें लोग क्रिकेट का भगवान कहते हैं. सचिन का सम्मान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. एक सिरफिरे ने न सिर्फ सचिन को परेशान कर दिया बल्कि उनके परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गया.
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के 32 साल के सिरफिरे देवकुमार मैती ने स्टार क्रिकेटर सचिन के घर 20 फोन कर सनसनी फैला दी. उसने न सिर्फ एक के बाद एक 20 काल किए बल्कि बेहद भद्दे औऱ आपत्तिजनक कमेंट सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर पर किए. सिरफिरे ने सारा तेंदुलकर का अपहरण करने की भी धमकी दी. घटना से परेशान सचिन की बेटी ने इस बारे में बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज की. मामला सचिन की बेटी से जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस सरफिरे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने सिरफिरे युवक के फोन नंबर को ट्रेस करना शुरु किया तो उसकी लोकेशन सचिन के घर के पास ही मिली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जब उससे इस बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो सिरफिरे युवक ने बताया कि उसने सारा को पहली बार टीवी पर देखा था और उसको सारा से प्यार हो गया. उसने सारा के साथ शादी करने की बात मन में ठान ली थी. उसने कहीं से सचिन के घर का लैंडलाइन नंबर हासिल किया और उस पर एक के बाद एक 20 बार काल कर डाली. काल करने का मकसद सिर्फ एक बार सचिन की बेटी को अपने दिल की बात बतानी थी. फिलहाल सचिन की बेटी को ये सिरफिरा अपने दिल की बात तो नहीं बता सका, हां, अब वो पुलिसवालों को जरूर अपने दिल की बात बता सकता है वो भी हवालात में.