अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले में पुलिस की वर्दी और हथियार की मर्यादा को सोशल मीडिया पर तमाशा बनाना अब पुलिसकर्मियों को भारी पड़ रहा है. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में वर्दी में रील बनाने की सनक में डूबे पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
बिक्रमगंज थाने की एसआई सोनी चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जिन्होंने वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने पर रील बनाकर वायरल की थी. वहीं, हथियार के साथ रील बनाने वाले होमगार्ड जवान सोनू कुमार को भी निलंबित किया गया है.
वीडियो किया था वायरल
जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित कई पुलिसकर्मियों ने वर्दी और हथियार की गरिमा को ताक पर रखकर सोशल मीडिया के लिए भोजपुरी गानों पर रील्स बनाई थीं, जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया.
‘वर्दी और हथियार कानून और सुरक्षा का प्रतीक है’
इस पूरे मामले पर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वर्दी और हथियार कानून और सुरक्षा का प्रतीक है, उसका इस तरह मनोरंजन या प्रदर्शन के लिए उपयोग करना पूरी तरह से अनुशासनहीनता है, ऐसे किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अलका लांबा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- ‘जुलाई के महीने में उनका विधानसभा का अंतिम सत्र है’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें