मद्रास हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जज साहब वकील पर आग बबूला हो गए। मामला वकील द्वारा जज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का है। सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई जहां जस्टिस जी.आर. स्वामीनाथन ने कहा है कि जजों के फैसलों की आलोचना अपनी जगह है, लेकिन इस तरह का इल्जाम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले कोर्ट ने वंचिनाथन को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जजों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर समन जारी किया था। कई वीडियो और इंटरव्यूज में वकील ने कथित तौर पर जस्टिस स्वामीनाथन पर फैसले देने में सांप्रदायिक और जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया था।

स्विगी डिलीवरी बॉय बना डिप्टी कलेक्टर, मिठाई के पैसे नहीं थे तो मां ने चीनी खिलाकर बेटी का कराया मुंह मीठा, विष्णु ने एक हाथ से लिखी कामयाबी की स्क्रिप्ट; पढ़ें JPSC Success Story

जस्टिस स्वामीनाथन ने वंचिनाथन नाम के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिशें ठीक नहीं। जस्टिस स्वामीनाथन और जस्टिस के. राजशेखर की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, “आप एक कॉमेडी पीस हैं। मुझे नहीं पता कि आपको क्रांतिकारी कौन कहता है। आप सब कॉमेडी पीस हैं।”

जस्टिस स्वामीनाथन ने आगे कहा कि जजों के फैसलों की आलोचना कर सकते हैं और इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जाति के आधार पर पक्षपात का आरोप सीमा को लांघना है। उन्होंने कहा, “वंचिनाथन जी, मैं मेरे फैसलों की कठोर आलोचना करने के आपके अधिकार का पूरी तरह सम्मान करता हूं। लेकिन जब आप इस तरह का आरोप लगाते हैं, तो ये ठीक नहीं है।”

कई महिलाओं से यौन संबंध और करप्शन… बौद्ध आस्था और मार्शल आर्ट का केंद्र चीन के शाओलिन टेंपल के मठाधीश पर आरोपों से मची सनसनी

CJI गवई के पास पहुंचा मामला

कोर्ट ने इस दौरान वंचिनाथन के एक इंटरव्यू का भी हवाला दिया, जिसमें उसने कथित तौर पर दावा किया था कि जज ने एक दलित वकील के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, वहीं एक दूसरे वकील केअच्छा व्यवहार किया गया क्योंकि वह ब्राह्मण था। कोर्ट ने इस तरह के आरोपों को निराधार बताते हुए चिंता जताई। जस्टिस स्वामीनाथन ने कहा, “चार साल से आप मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैंने आपके कुछ नहीं कहा। हम नियम के मुताबिक चलते हैं। लेकिन हम बेवकूफ नहीं हैं। हम इस मामले को चीफ जस्टिस के पास ले कर जाएंगे। हम डरेंगे या झुकेंगे नहीं। न्यायिक स्वतंत्रता सबसे बड़ी है।” इस बीच मद्रास उच्च न्यायालय के आठ रिटायर्ड जजों ने देश के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

नप गए प्रोफेसर साहब : कॉलेज ट्रिप के दौरान छात्राओं को जबरन पहनवा दिया हिजाब, अब दर्ज हुई FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m